चार नहीं 40 साल की तैयारी है ‘अग्निपथ योजना’
भारतीय सेना ने सभी के सामने आकर स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना को वापस
नहीं लिया जाएगा क्योकि देश को इस प्रकार योजना की अतिआवशयकता है। अग्निपथ योजना अपने समय से लगभग
15 वर्ष बाद लागू की जा रही है। योजना के बनने के बाद से लगातार इसे लागू करने के प्रयास किए जा रहे थे।
वर्ष 1999 मे हुए कार्गिल युद्ध के बाद अनेक विषयो को लेकर अनेक कमेटीओ का
निर्माण किया गया और उन कमेटीओ ने सीमा सुरक्षा से लेकर सेना मे परिवर्तन के साथ उसकी
आधुनिकता पर ज़ोर दिया और उसी के आधार पर सुझाव भी दिये गए। जिस प्रकार राफेल लड़ाकू विमान की खरीद की योजना भी कार्गिल युद्ध के बाद से ही लटकी हुयी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार
अपनी कर्मठता के साथ राफेल को सेना का हिस्सा बनाया उसी प्रकार अग्निपथ योजना के लिए
भी सरकार ने आगे आकार इसे लागू करने का निर्णय लिया। जब बात देश के सम्मान और सुरक्षा
कि होती है तो सरकारो को देशहित मे निर्णय कि जरूरत होती है।
कार्गिल युद्ध
के बाद भारतीय सेना ने यह महसूस किया कि infantry
के साथ-साथ कुछ अन्य विभागो मे सैनिको की औसत आयु कम होना चाहिए ताकि दुर्गम इलाको में सेना कम समय मे उचित परिणाम
दे सके। और इसी के साथ सेना
का आधुनिकी कारण भी हो सके। इसको ध्यान मे रखते हुये टूर ऑफ ड्यूटि प्रोग्राम को बनाया
गया। जिसे अग्निपथ योजना का नाम दिया गया है। इसी प्रकार की योजना विश्व के अनेक देशो जैसे अमेरिका, इस्राइल, फ़्रांस, जर्मनी आदि देशो मे चल रही और इससे
एक कदम आगे सिंगापूर और इस्राइल में तो युवाओ को
दो साल कि मिलिट्री ट्रेनिंग मेंडेटरी है।
इस योजना को
अपने समय से 15 साल बाद लागू किया जा रहा है। इसके आधार पर भारत अपने 15 साल गवा चुका
है। आने वाले 25 साल भारत के लिए अहम है क्योकि भारत अपनी स्वतन्त्रता के 100 वर्ष
पूरे कर चुका होगा। और उसस समय तक भारत कि सेना विश्व कि सबसे युवा सेना बन जाएगी।
अग्निपथ योजना में एक बेच को 4 वर्ष के लिए तैयार किया जाएगा जिसमे से 25% अग्निवीरों
को स्थायी कमिशन दे दिया जाएगा बाकी 75% अग्निवीरों को रिटाइर कर अन्य अर्धसैनिक बालो
और राज्य पुलिस मे स्थान दिए जाने कि व्यवस्था
की जाएगी। समय के 75% अग्निवीरों के हिट मे भी आवश्यक निर्णय लिए जाएगे। सेना के साथ साथ भारत के भीतर भी
प्रशिक्षित और मजबूत युवाओ की अवशयकता है ताकि भारत को आंतरिक रूप से भी सुरक्शित किया जा सके।
जिसे पूरा करने का काम 75% अग्निवीरों को करना है। और स्वतन्त्रता
ले 100 वे वर्ष तक भारत
हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। इस प्रकार से अग्निपथ योजना 40 साल की तैयारी के साथ लागू की गयी है। देश सेवा का यह अवसर हर युवा को एक सम्मान और विशेष अधिकार देगा और भारत
को मजबूत बनाएगा।
Also Read in English :-
'Agnipath Scheme' - A long term gain.
The Indian Army has made it clear to everyone that the Agneepath Scheme will not be withdrawn because the country needs such a Scheme. Agneepath scheme is being implemented after almost 15 years from its time. Since its inception, efforts were being made to implement it continuously.
After the Kargil war in the year 1999, many
committees were formed on many subjects and those committees emphasized on its
modernity with changes in the army from border security and on the basis of
that suggestions were also given. Just as the plan to purchase Rafale fighter
aircraft was also hanging after the Kargil war, but the way the present
government made Rafale a part of the security forces with its diligence, in the same way
for the Agneepath scheme, the government further shaped it to implement it.
decided to. When it comes to the honor and security of the country, the
governments need to take decisions in the interest of the country
After the Kargil war, the Indian Army realized that the average age of
soldiers in infantry as well as in some other departments should be reduced so
that the army could give proper results in less time in difficult areas. And
with this the modern reason for the army can also be there. Keeping this in
mind the Tour of Duty program was created. Which has been named as Agneepath
scheme. Similar scheme is going on in many countries of the world like America,
Israel, France, Germany etc. And one step ahead of this, in Singapore and
Israel, two years military training is mandatory for the youth.
This scheme is being implemented after 15 years from its time. On this
basis, India has lost its 15 years. The coming 25 years are important for India
because India would have completed 100 years of its independence. And by that
time the Indian army will become the youngest army in the world. Under the
Agneepath scheme, a batch will be prepared for 4 years, out of which 25%
Agniveers will be given permanent commission, the remaining 75% Agniveers will
be retired and arrangements will be made to be given place in other
paramilitary and state police. Necessary decisions will also be taken in the
hits of firefighters 75% of the time. Along with the army, there is a need for
trained and strong youth within India so that India can be protected internally
as well. 75% of Agniveers have to do the work of completing it. And take
independence, till the 100th year, India can become self-reliant in every
field. In this way the Agneepath scheme has been implemented with a preparation
of 40 years. This opportunity of service to the country will give a respect and
special right to every youth and will make India strong.
0 Comments
Post a Comment