उज्जैन महाकाल कोरीडोर पहुंचने के उपाय
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर स्थित महाकाल कोरीडोर जाना बहुत सरल है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल कोरीडोर की दूरी लगभग 04 किलोमीटर है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महकाल लोक अथवा महाकाल कोरीडोर तक जाने के लिए सभी प्रकार के वाहन उपलब्ध होते है। जो भी श्रद्धालु रेल की यात्रा कर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आते है। वे उज्जैन के मुख्य रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा से या फिर ई-रिक्शा से या फिर निजी टैक्सी से या फिर सार्वजनिक वाहन आदि माध्यमों के द्वारा महाकालेश्वर मंदिर तक 20 से 25 मिनट में पहुंच सकते है। सभी प्रकार के वाहनों का किराया न्यूनतम होता है। उज्जैन नगर रेल मार्ग के द्वारा सम्पूर्ण भारत से जुड़ा हुआ है। उज्जैन के आसपास के मुख्य रेलवे स्टेशनों को देखा जाए तो हम पांएगे कि बड़े रेलवे स्टेशनों में उज्जैन के पूर्व में भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित है। जिसकी उज्जैन से दूरी 300 किलोमीटर है, जिसकी यात्रा में लगभग औसत 3 घण्टे 30 मिनट का समय लगता है। भोपाल रेलवे स्टेशन से देशभर में जाने वाली लगभग सभी बड़ी रेल गुजरती है। भोपाल से उज्जैन की यात्रा के लिए प्रत्येक तीन घण्टे के अंतराल पर एक रेलगाड़ी अवश्य उपलब्ध रहती है।
इसके अलावा उज्जैन से मक्सी के रास्ते होते हुए शाजापुर की ओर से बीना के रास्ते से भी रेलगाड़ी की यात्रा की जा सकती है। यह रेल लाईन उज्जैन को भारत के उत्तरी भाग से जोड़ने का काम करती है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए उज्जैन के पश्चिम की ओर से भी रेल लाईन उज्जैन को बाकी भारत से जोड़ती है। रतलाम एवं नागदा से उज्जैन की ओर आने वाली रेल लाईन उत्तर में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान से लेकर से लेकर दक्षिण में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरेला तक उज्जैन को सीधे जोड़ती है। इंदौर से चलकर उज्जैन से होते हुए अनेक रेल गाड़ियां उज्जैन को भारत के विभिन्न शहरों से जोड़ते हुए पूर्व में नेपाल की सीमा तक जाती है। महाकालेश्वर मंदिर में बने महाकाल कोरीडोर को देखने के लिए भारत के किसी भी कोने से रेल मार्ग के द्वारा सरलता से पहुंचा जा सकता है। भारत के विभिन्न भागों से उज्जैन की रेलयात्रा को 04 से 36 घण्टे में पूरा किया जा सकता है।
उज्जैन रेल मार्ग के साथ ही सड़क मार्ग से भी भारत के सभी बड़े शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है। उज्जैन के पूर्व में 40 किलोमीटर की दूरी पर देवास शहर स्थित है जहां से आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहा है। जो उज्जैन को भारत के उत्तर से पश्चिमी भाग से जोड़ता है। इसके अलावा उज्जैन के उत्तर में 60 किलोमीटर की दूरी पर आगर शहर स्थित है जहां राजस्थान के झालावाड़ से होते हुए जयपुर तक की यात्रा की जा सकती है। इसी के साथ उज्जैन के पश्चिम की ओर से रतलाम के रास्ते मंदसौर नीमज होते हुए गुजरात तक सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। इसी के साथ इंदौर के रास्ते खंडवा के आगे महाराष्ट्र तक उज्जैन दक्षिण के विभिन्न क्षेत्रों से सीधे जुड़ा हुआ है। उज्जैन, भारत के अनेकों स्थान से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। जिसके द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले महाकाल के भक्त महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते है। तथा महाकाल बाबा के दर्शन कर स्वयं को आनंदित कर सकते है।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक केवल रेल मार्ग अथवा सड़क मार्ग से ही नहीं पहुंचा जा सकता है। अपितु उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक वायु मार्ग से पहुंकर भी बाबा महाकाल के दर्शन का आनंद लिया जा सकता है। उज्जैन के निकट इंदौर शहर में एअरपोर्ट स्थित है। जो कि वायु मार्ग के द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। इंदौर के एअरपोर्ट से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक की सड़क मार्ग से यात्रा में केवल 40 से 45 मिनट का समय लगता है। इंदौर के अतिरिक्त भोपाल में भी एअरपोर्ट स्थित है। जो कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आगने वाले विदेशी दर्शनार्थियों के लिए उपयुक्त स्थान होता है। इंदौर एवं भोपाल शहर से अंतर्देशीय उडा़नो के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय भी उड़ानों का परिचालन भी किया जाता है।
भारत के विभिन्न क्षेत्रों से रेल, सड़क एवं वायु मार्ग से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब उज्जैन मे महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ महाकाल लोक के दर्शन का भी अवसर मिल सकेगा। महाकालेश्वर मंदिर के पश्चिम की ओर महाकाल कोरीडोर का निर्माण किया गया है। जिसकी लम्बाई 900 मीटर से अधिक है। महाकाल कोरीडोर में विशाल गलियारे का निर्माण किया गया है। महाकाल कोरीडोर के गलियारे की दिवार पर विभिन्न भित्तिचित्रों का निर्माण किया गया है। महाकाल कोरीडोर का निर्माण राजस्थान के लाल पत्थरों से हुआ है। महाकाल कोरीडोर की लम्बाई बनारस के काशी कोरीडोर से तीन गुना अधिक है। महाकाल मंदिर के पश्चिम दिशा की ओर रूद्र सागर के आसपास महाकाल कोरीडोर का निर्माण किया गया है।
महाकाल कोरीडोर में 199 मूर्तियों को स्थापित किया गया है। जो शिवमहापुराण के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाने का काम कर रही है। महाकाल कोरीडोर में भारत का पहला नाईड गार्डन भी बनाया गया है। सूर्यास्त के बाद इस नाईट गार्डन की सुंदरता देखते बनती है। महाकाल कोरीडोर में रक्षासूत्रों से निर्मित एक विशाल शिवलिंग स्थापित किया गया है। रक्षासूत्रों से बना विशाल शिवलिंग नंदी द्वार के मध्य स्थित है। महाकाल कोरीडोर का एक छोर महाकाल मंदिर से लगा हुआ है तो वही दूसरा छोर नंदी द्वार पर स्थित है। नंदी द्वार से एक बार में लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालु महाकाल कोरीडोर में प्रवेश कर सकते है।
महाकाल कोरीडोर भारतीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पर बना महाकाल कोरीडोर स्थानीय अर्थतंत्र के साथ ही राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति देने का काम करेगे। भारत के विभिन्न क्षेत्रों से महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल कोरीडोर के दर्शन हेतु हजारों श्रद्धालुओं का आगमन उज्जैन में होगा। जिनके ठहरने-रहने, भोजन आदि की व्यवस्था हेतु रोजगार स्रजन की आवश्यकता होगी। महाकाल कोरीडोर के बनने के बाद स्थानीय रोजगार में वृद्धि के साथ ही अर्थव्यवस्था में भी गति आएगी।
श्रद्धालु बाबा महाकालेश्वर के साथ महाकाल कोरीडोर का आनंद भी ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त दर्शनार्थी उज्जैन में स्थित विभिन्न देव स्थानों के दर्शन का लाभ भी ले सकेंगे। महाकालेश्वर मंदिर के ठीक पीछे की ओर मां हरसिद्धि विराजमान है। भारत में स्थित 51 शक्तिपीठों मे से एक मां हरसिद्धि शक्तिपीठ है। जहां माता सती की कोहनी गिरी थी। इसके अतिरिक्त चिंतामण गणेश मंदिर, कालभैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, सांदीपनि आश्रम, गढकालिका मंदिर, नवग्रह शनि मंदिर आदि पूरातन महत्व के तीर्थ स्थान उज्जैन में स्थित है। जिनके दर्शन के लिए भी समय-समय पर लोग उज्जैन की यात्रा पर आते है और स्वयं के साथ जगत कल्याण का काम करते है।
Also read in english...
How to reach Mahakal Corridor
It is very easy to go to Mahakal Corridor located at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. The distance of Mahakal Corridor from Ujjain Railway Station is approx 04 Kms. All types of vehicles are available from Ujjain railway station to Mahakal Lok or Mahakal Corridor. The devotees who travel by train come to visit the Mahakaleshwar temple of Ujjain. They can reach Mahakaleshwar temple in 20 to 25 minutes from main railway station of Ujjain by auto rickshaw or by e-rickshaw or by private taxi or by public vehicle etc. The fare for all types of vehicles is minimum. Ujjain city is connected to the whole of India by rail route. If we look at the main railway stations around Ujjain, we will find that Bhopal railway station is located in the east of Ujjain among the major railway stations. Whose distance from Ujjain is 300 km, whose journey takes an average of 3 hours 30 minutes. Almost all the major trains going across the country pass through Bhopal railway station. For the journey from Bhopal to Ujjain, a train is available at every three hours' interval.
Apart from this, train can also be traveled from Ujjain via Maksi to Shajapur via Bina. This rail line works to connect Ujjain with the northern part of India. The railway line also connects Ujjain to the rest of India from the west side of Ujjain to reach the Mahakaleshwar temple of Ujjain. The rail line coming from Ratlam and Nagda towards Ujjain directly connects Ujjain to Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Delhi, Rajasthan in the north to Maharashtra, Tamil Nadu, Karnataka, Kerala in the south. Running from Indore, through Ujjain, many trains connect Ujjain to various cities of India and go to the border of Nepal in the east. To see the Mahakal Corridor built in the Mahakaleshwar temple, it can be easily reached by rail from any corner of India. Train journey from different parts of India to Ujjain can be completed in 04 to 36 hours.
Ujjain is directly connected to all the major cities of India by rail as well as road. The city of Dewas is situated 40 km to the east of Ujjain through which the Agra-Mumbai National Highway passes. Which connects Ujjain with the north to western part of India. Apart from this, the city of Agar is located 60 km north of Ujjain, where one can travel from Jhalawar in Rajasthan to Jaipur. With this, from the west side of Ujjain via Ratlam, Mandsaur is connected by road to Gujarat via Neemaj. With this, Ujjain is directly connected to various areas of the south till Maharashtra beyond Khandwa via Indore. Ujjain is connected by road to many places in India. Through which the devotees of Mahakal living in different regions of India can come to visit the Mahakaleshwar temple. And one can make oneself happy by having darshan of Mahakal Baba.
The Mahakaleshwar temple of Ujjain cannot be reached only by rail or road. Rather, Baba Mahakal's darshan can be enjoyed by reaching Ujjain's Mahakaleshwar temple by air. The airport is located in Indore city near Ujjain. Which is connected by air to different regions of India. The journey from Indore airport to Mahakaleshwar temple in Ujjain by road takes only 40 to 45 minutes. Apart from Indore, the airport is also located in Bhopal. Which is a suitable place for foreign visitors coming to visit Mahakaleshwar temple in Ujjain. Inland flights as well as international flights are also operated from Indore and Bhopal cities.
Devotees coming to see Baba Mahakal by rail, road and air from different regions of India will now get the opportunity to visit Mahakaleshwar Jyotirling in Ujjain as well as Mahakal Lok. The Mahakal corridor has been constructed on the west side of the Mahakaleshwar temple. Whose length is more than 900 meters. A huge corridor has been constructed in the Mahakal corridor. Various frescoes have been created on the corridor wall of the Mahakal Corridor. The Mahakal Corridor has been constructed from the red stones of Rajasthan. The length of the Mahakal corridor is three times more than the Kashi corridor of Banaras. The Mahakal Corridor has been constructed around Rudra Sagar towards the west of the Mahakal temple.
Mahakal Corridor is also important from the point of view of Indian economy. The Mahakal Corridor built on the Mahakaleshwar temple of Ujjain will work to give impetus to the local economy as well as the national economy. Thousands of devotees will arrive in Ujjain from different regions of India to visit the Mahakal corridor of Mahakaleshwar temple. There will be a need for employment creation for the arrangement of their accommodation, food etc. After the construction of Mahakal Corridor, along with the increase in local employment, the economy will also gain momentum.
Devotees will also be able to enjoy Mahakal Corridor with Baba Mahakaleshwar. Apart from this, the visitors will also be able to take advantage of the darshan of various God places located in Ujjain. Maa Harsiddhi is seated just behind the Mahakaleshwar temple. Maa Harsiddhi Shaktipeeth is one of the 51 Shaktipeeths located in India. Where Mata Sati's elbow had fallen. Apart from this Chintaman Ganesh Temple, Kalabhairav Temple, Mangalnath Temple, Sandipani Ashram, Gadkalika Temple, Navagraha Shani Temple etc. pilgrimage places of great importance are located in Ujjain. For whose darshan also people from time to time visit Ujjain and work with themselves for the welfare of the world.
0 Comments
Post a Comment