Make Money With Photography Business :-
Photography Business से भी पैसा बनाया जा सकता है। समय के साथ Photography Business तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर युवाओं के बीच में Photography को लेकर रूझान अधिक दिखाई देता है। Social Media के समय में जहां एक Profile Picture पर हजारों likes मिलते हो और Photograph के द्वारा fan following बढ़ती हो, तब creative Photography की आवश्यकता भी होती। Photography Business का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। Photography को भी अब युवा बेहतर carrier option के रूप में देख रहे है। और Photography Business का काम भी कर रहें है। Photography एक skill based business हैं।
Earn Money With Outdoor Photoshoot :-
Photography Business के अंतर्गत केवल camera से फोटो खींचना ही नहीं होता बल्कि इसी के साथ photo editing एक बड़ा काम होता है और Photography के लिए location का selection भी बहुत मायने रखता है। जब कोई व्यक्ति Outdoor Photography या Outdoor Photoshoot के लिए बाहर जाते हैं। तो सबसे पहले Photographer को location के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी होता है। Outdoor Photoshoot का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। कम उमर के लड़के लड़कियां अपने घरों की आस पास की अच्छी locations पर जाते हैं और मोबाइल, कैमरे आदि से फोटो से करते हैं। Outdoor Photography में बहुत सारी natural locations तो मिलती है। इसी के साथ photo quality भी अच्छी आती है, जिससे Photographer को अच्छे पैसे मिलते हैं। Outdoor Photoshoot के लिए लोग अपने आसपास के नदी, तालाब, पहाड़ी क्षेत्र एवं शहर के बाहर पड़ने वाले छोटे वन क्षेत्र जैसी locations पर जाते है। ऐसी जगहों के पास photoshoot करने के लिए Photographer को एक फोटो के 200/- रू से लेकर 2000/- रू. तक मिल जाते है।
Wedding Photography के लिए भी outdoor photoshoot का चलन चल रहा है। wedding Photoshoot के लिए शादी करने वाले लड़का-लड़की outdoor photoshoot के लिए भी जाते हैं। कुछ Photographer तो पूरा प्री-वेडिंग फोटो शूट ही outdoor locations पर करते हैं। जिसके उन्हें अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। एक wedding photoshoot के कम से कम 20,000 से लेकर 50000 तक Photographer को मिलते हैं। इसी में यदि photography editing भी अच्छी होती है तो यह income और भी बढ़ सकती है। social media पर अच्छी profile photo तैयार करने के लिए भी outdoor photoshoot किया जाता है। social media की profile photo में अच्छा दिखने के लिए अच्छी अच्छी locations को शेयर करने के लिए भी outdoor photoshoot के लिए जाए जाता है। इस प्रकार के सभी photoshoot से अच्छी खासी income हो जाती है।
Being Best Outdoor Photographer :- एक अच्छा outdoor photographer बनने के लिए कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। यदि हम outdoor photography से अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो हमें एक photographer के रूप में पूरी तरह से स्किल्ड होना आवश्यक होता है। स्किल्ड होने का मतलब यह है कि हम जिस किसी भी एंगल से फोटोग्राफी करें, तब भी हर फोटो पर फैक्ट फोटो बनें। वैसे तो फोटोग्राफी करने के लिए photographer का क्रिएटिव माइंड होना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि photographer के क्रिएटिव माइंड के कारण ही फोटो जीवंत फोटो होती है । उसमें भी photographer को outdoor photography के लिए अधिक क्रिएटिव पर्सन बन्ना होता है। outdoor photography में सबसे महत्वपूर्ण बात होती है, लोकेशन। जिस पर जाकर फोटोग्राफी करने पर फोटोग्राफी करवाने वाले लोगों को अपने फोटो देखने के बाद ऐसा लगे मानो वह अभी भी उसी locations पर है, जहां का वह फोटो है।
यदि कोई कपल फोटोग्राफी करवाता है। तो कपल के हिसाब से लोकेशन का सिलेक्शन एक आउटडोर फोटोग्राफर के लिए बहुत मायने रखता है। कपल को देखकर फोटोग्राफर को अंदाजा लगाना होता है कि किस आउटडोर लोकेशन पर इनके फोटो अधिक सुंदर आएंगे और ज्यादा परेशानी नहीं होगी। एक बार आउटडोर लोकेशन का इलेक्शन हो जाता है उसके बाद लोकेशन के हिसाब से ड्रेस कोड का सिलेक्शन भी किया जाना आवश्यक होता है। लोकेशन के हिसाब से ड्रेसिंग सेंस फोटो को और अधिक विश्वसनीय बना देता है। एक अच्छा outdoor photographer किसी भी location को अपने हिसाब से शानदार बना सकता है। यह Photographer की कल्पनाशीलता होती है कि वह एक location को अनेक एंगल से अनेक प्रकार से दिखा सकता है।
Perfect Photograph Editing :-
Photography में कैमरे से Photograph लेने के साथ ही perfect editing भी महत्वपूर्ण होती है। एक outdoor photographer के लिए यह आवश्यक होता है कि photography location के हिसाब से Photograph Editing से होनी चाहिए । जो लोकेशन के बैकग्राउंड को और अधिक सुंदर बनाएं । यदि कोई Photographer अच्छी locations पर जाकर अच्छे photo click करता है। लेकिन उसकी editing इतनी अच्छी नहीं होती है, तो Photograph बिगड़ भी सकता है।
जिससे Photographer की विश्वसनीयता घटती है। फोटोग्राफी से अच्छे पैसे कमाने के लिए Photographer को फोटो editing भी अच्छे से आना जरूरी होता है। अच्छी photo editing बुरे से बुरे photo को भी देखने में शानदार बना देती है। तो वही editing की कमी के चलते हैं। अच्छे-अच्छे फोटो भी बेकार हो जाते हैं। एक अच्छा Photographer बनने के लिए editing तक की कल्पना Photographer के दिमाग में चलनी चाहिए।
Use Standard Quality Camera For Outdoor Photoshoot :-
Photography के लिए सिर्फ skilled होना ही आवश्यक नहीं होता बल्कि अच्छे gazettes का यूज करना भी Photography को और शानदार बना देता है। एक अच्छा Photographer बनने के लिए स्किल्ड जितनी जरूरी होती है उतना ही जरूरी अच्छे गैजेट के चयन की समझ को रखना भी होता है। यदि outdoor photoshoot की बात की जाए तो अच्छे standard quality के कैमरो का उपयोग करने पर outdoor photoshoot और भी शानदार हो जाता हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि studio की Photography के लिए जिन कैमरों का उपयोग किया जाता है।
उन्हीं कैमरों से outdoor photoshoot भी किया जाए। locations के हिसाब से केंद्रों की आवश्यकता होती है। बाहरी locations के लिए अच्छे high resolution वाले कैमरे का उपयोग करना ज्यादा अच्छा होता है। high resolution वाले अच्छे कैमरे photo को भी अच्छा बना देते हैं। आउटडोर लोकेशन अच्छी तरह से फोटो में उतर आती है। जिसे बाद में देखने पर फोटो भी नेचुरल लगने लगता है। हम अपनी Photography में जितने standard quality के gazettes का use करेंगे। हमारे काम में उतनी ही speciality और perfection देखने के लिए मिलेगा।
0 Comments
Post a Comment