क्या आप भी ऑनलाइन लोन फ़्रौड एप्लिकेशन के शिकार है?
केवल दो घंटे मे
पाये ऑनलाइन लोन, बिना किसी केवाईसी के पाये लोन,
10000 रू॰ के लोन पाये 10 मिनिट में, क्या आप भी लोन लेना चाहते है, बिना
कागजी कार्यवाही के मिलेगा लोन, बस यह एप्प डाउनलोड करे और पाये घर बैठे ऑनलाइन लोन......
अभी तक आप भी समझ ही
गए होगे कि यहा क्या बात हो रही। पिछले कुछ समय से हमारे आस-पास ऑनलाइन
लोन एप्प का चलन बढ़ रहा है, लेकिन ऑनलाइन लोन
लेने वाले लगातार इनकी ठगी के शिकार हो रहे
है। ऑनलाइन मोबाइल लोन एप्प्लिकेशन
के माध्यम से भारत के विभिन्न क्षेत्रों मे भारत के लोगो को ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगा
जा रहा है और केवल उन्हे ठगा ही नहीं जा रहा बल्कि मोबाइल टेक्नालजी के द्वारा उनके साथ अभद्रता से लेकर मनशिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। ऑनलाइन मोबाइल लोन एप्प्लिकेशन से ठगी के मामले मे देश उस समय सन्न रह गया जब 20 अगस्त 2022
को यह खबर आई कि दिल्ली
पुलिस के विशेष दल ने 22 लोगो को गिरफ्तार
किया और
जानकारी दी की ऑनलाइन मोबाइल लोन एप्प फ़्रौड से 500 करोड़ का स्केम का खुलासा किया
और उसमे बताया कि ऑनलाइन
mobilमोबाइल लोन एप्प
के माध्यम से हवाला के द्वारा भारत के लखनऊ से चीन मे भेजे गए। पुलिस अधिकारी ने
बताया कि 100 से ज्यादा चीनी मोबाइल एप्प जो ऑनलाइन लोन देने का काम कर रहे और
लोगो को प्रताड़ित कर रहे।
गरीब और मध्यम वर्गीय लोग फँस रहे ऑनलाइन लोन एप्प्लिकेशन के जाल मे –
चीनी मोबाइल लोन
एप्प के जाल मे भारत के माध्यम वर्ग और गरीब परिवार से जुड़े लोग ज्यादा फंस रहे है।
5000 से लेकर 10000 तक का लोन ऑनलाइन लोन मोबाइल एप्प के माध्यम से दिलवाया जाता है
और केवल मोबाइल मे एप्प डाउनलोड के
बाद बाद अन्य पेमेंट एप्प के माध्यम से बिना
किसी केवाईसी के
लोन मिल जाता है। ऑनलाइन मोबाइल
लोन एप्प को डाउनलोड
करने पर एप्प मोबाइल फोन के contact और storage या gallery की अनुमति मांगता है और जब लोन लेने वाला लोन चुकाने लगता है, तब
यह चाइनिज मोबाइल लोन फ़्रौड एप्प के काल
सेंटर
वाले लोन लेने वाले को धमकाते है और मोबाइल मे सेव उसके परिचितों के नंबर पर फोन कर बदनाम करने का काम करते है। इसके अलावा जब लोन लेने
वाला अपने मोबाइल की गेलरी की अनुमति देते है तो यह चाइनिज ऑनलाइन एप्प मोबाइल सेव
फोटो और विडियो को एडिट कर लोन लेने वालों को ब्लैकमेल करने का काम करते है और उनका
मानसिक और कभी कभी शारीरिक शोषण भी कर रहे है। एसे ही एक ऑनलाइन लोन एप्प का शिकार
होकर महाराष्ट्र की एक महिला आत्महत्या करने को मजबूर हो गयी, जिसके
बाद चीनी ऑनलाइन लोन मोबाइल एप्प का मामला खुलकर सामने आया। भारत के भीतर चीनी ऑनलाइन मोबाइल लोन एप्प तेजी से लोगो
को अपना शिकार बना रहे है। जिससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। यदि किसी के साथ इस प्रकार की ठगी हो गयी है तो उसकी रिपोर्ट
पुलिस को जरूर करना चाहिए। और स्वयं के साथ अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करने
की जरूरत है।
कब से चल रहा है चीनी मोबाइल एप्प लोन फ़्रौड :-
अगस्त-2022 मे चीनी
मोबाइल एप्प लोन फ़्रौड का मामला सामने आया जिसमे दिल्ली मे एक
साथ 22 लोगो को गिरफ्तार किया और बताया कि 500 करोड़ का फ़्रौड सामने आया। इसके अलावा
हैदराबाद की जांच एजेंसी ने पाया
कि चीनी लोन मोबाइल एप्प लोन फ़्रौड से कुल 21000 करोड़ के
ट्रैंज़ैक्शन का मामला सामने आया है। चीनी
ऑनलाइन मोबाइल एप्प लोन फ़्रौड का मामला 2018 मे सामने आया था उसके बाद से लगतर इस
तरह के मामले सामने आ रहे है। कब से शुरू हुआ है चीनी मोबाइल एप्प लोन फ़्रौड का
मामला और
कैसे भारत सरकार और सुरक्षा जांच एजेंसी इसके लिए उपाय कर रही है और दोषियो पर हो रही
कार्यवाही की विस्तार से चर्चा अगले लेख मे करेगे।
Also read in English :-
Chinese App Loan
Fraud
Get
online loan in just two hours, get loan without any KYC, get loan of Rs 10000
in 10 minutes, do you also want to take loan, will get loan without paperwork,
just download this app and get loan online sitting at home Loan......
By now you must have understood what is going on here. The trend of
online loan apps is increasing around us for some time now, but online loan
borrowers are constantly falling prey to their fraud. Through online mobile
loan application, people of India are being cheated in the name of online loan
in different areas of India and not only they are being cheated but they are
also being abused by mobile technology ranging from indecency to mental and
physical abuse. Used to be. In the case of online mobile loan application fraud,
the country was stunned when it was reported on 20 August 2022 that a special
team of Delhi Police arrested 22 people and informed that a scam of 500 crores was made
through online mobile loan app fraud. Revealed and told in that online mobile
loans were sent from Lucknow in India to China through hawala app. The police
officer said that more than 100 Chinese mobile apps which are doing the work of
giving loans online and harassing people.
Poor and middle class people are
getting trapped in the web of online loan application :–
People belonging to
middle class and poor family of India are getting more trapped in the trap of
Chinese mobile loan app. Loan from 5000 to 10000 is provided through online
loan mobile app and only after downloading the app in mobile without any KYC
through other payment apps. On downloading the online mobile loan app, the app
asks for permission to contact and storage or gallery of the mobile phone and
when the borrower starts repaying the loan, then it threatens the borrower with
the call center of Chinese mobile loan fraud app and mobile May Save works to
defame him by calling on the number of his acquaintances. Apart from
this, when loan borrowers allow their mobile gallery, then this Chinese online
app works to blackmail the borrowers by editing mobile save photos and videos
and they are also exploiting them mentally and sometimes physically. A woman
from Maharashtra was forced to commit suicide after falling victim to one such
online loan app, after which the issue of Chinese online loan mobile app came
to the fore. Chinese online
mobile loan apps are increasingly making people their victims within India. Due
to which everyone needs to be careful. If someone has been cheated like this,
then it must be reported to the police. And there is a need to make the people
around you as well as yourself aware.
Since when has been going on
Chinese mobile app loan fraud: -
In
August-2022, a case of Chinese mobile app loan fraud came to light, in which 22
people were arrested simultaneously in Delhi and told that a fraud of 500
crores came to the fore. Apart from this, the Hyderabad investigation agency
found that a total of 21000 crore transactions have come to the fore from
Chinese loan mobile app loan fraud. The case of Chinese online mobile app loan fraud came
to light in 2018, since then more such cases are coming to the fore. Since when
has the case of Chinese mobile app loan fraud started and how the Government of
India and the Security Investigation Agency are taking measures for this and
the action being taken against the culprits will be discussed in detail in the
next article.
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें