for Read in English, Scroll Down 


भाषा की समानता और अर्थव्यवस्था

किसी भी क्षेत्र में भाषा की समानता उस क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों पर विशेष प्रभाव डालती है। क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए स्थानीय भाषा में व्यापार करना उचित प्रतीत होता है। ऐसे अनेक देश है, जहां की कोई एक भाषा सम्पूर्ण देश में समान रूप से बोलचाल के लिए प्रयोग में ली जाती है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, रूस, फ्रांस, जर्मनी जैसे अनेक देश है जो अपने देश के भीतर अपनी स्व भाषा का प्रयोग करते है। जिसके कारण उनकी अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूती मिलती है। भाषा का समान होना सुलभता प्रदान करता है।


Employment


               भारत विभिन्नताओं से भरा देश है। भारत के भीतर प्रत्येक 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय भाषा में भिन्नता पायी जाती है। किन्तु समय के साथ रोजगार और पर्यटन के चलते हिंदी भाषा लगातार व्यापक हो रही है। भारत के उत्तरी क्षेत्र में जहां हिंदी को क्षेत्रीय भाषाओं के समान महत्व दिया जाता रहा है। उसी प्रकार भारत के दक्षिणी क्षेत्र में भी हिंदी को स्वीकार किया जा रहा है। और इसके पीछे का मुख्य कारण है पर्यटन और रोजगार के लिए उत्तरी भाग से दक्षिणी भाग की यात्रा करने वाले हिंदी भाषी लोग। दक्षिण में भी क्षेत्र के अनुसार भाषा बदल जाती है। किन्तु कुछ वर्ष से हिंदी को सहज रूप से स्वीकारा जा रहा है।  

                  

बड़ी-बड़ी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कम्पनिया भारत के दक्षिणी भाग में स्थित है जहां सम्पूर्ण भारत से लोग रोजगार के लिए आते है। जिससे वहां क्षेत्रीय भाषा के साथ ही हिंदी भाषा का भी प्रभाव बढ़ रहा है। क्षेत्रीय भाषा तथा मातृभाषा का भी महत्व अधिक है। प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्रीय भाषा अथवा मातृभाषा में होने से ज्ञान की समग्रता बढ़ती है तो बाद में हिंदी भाषा से उसी ज्ञान की व्यापकता बढ़ती है। भारत सॉफ्टवेयर के मामले में विश्व में सबसे अधिक मजबूत स्थिति में है। जो कि अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएं हुए है।

                 

भारत में समय के साथ प्रचार तंत्र भी तेजी मजबूत हुआ है। बिजली की सुलभ व्यवस्था के कारण टेलीविजन और मोबाईल फोन गांवो तक पहुचे है जिसके कारण अर्थव्यवस्था के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिला है। उसी के साथ विज्ञापन तंत्र भी सामान्य व्यक्ति तक सरलता से पहुंच सका है। टेलीविजन, मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से क्षेत्र आधारित एवं भाषा आधारित विज्ञापन का निर्माण किया जाने लगा है। जिसके चलते बड़ी-बड़ी कम्पनियों के उत्पाद की खपत बढ़ी है और उनका उत्पादन भी बढ़ा है। वर्तमान में भारत में हिंदी भाषा के विज्ञापनों का निर्माण अधिक हो रहा है। समय के साथ हिंदी भाषा भारत में प्रचार का सबसे सरलतम माध्यम बनती जा रही है। हिंदी में प्रचार के चलते कंपनियों के उत्पादन की खपत तेजी हो रही है। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है।


Employment


              

रोजगार की तलाश में गांवों से शहरों की ओर आने वाले लोगों के लिए भाषा एक प्रमुख साधन होती है। भारत के सभी बड़े शहरों में हिंदी भाषा का प्रयोग अधिक किया जाता है। जिसके चलते शहरों में क्षेत्रीय भाषा के साथ हिंदी भी बराबर कदमताल करती नजर आती है। जिन लोगों को क्षेत्रीय भाषा के साथ हिंदी भाषा का ज्ञान होता है, उन्हें रोजगार सरलता से प्राप्त हो जाता है। ऐसा अधिकांशत: देखा भी गया है। धीरे धीरे हिंदी भाषा भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली है। हिंदी भाषा को राष्ट्रीय पहचान के तौर पर भी सामने लाने की आवश्यकता है, जिससे भारत विकसित देशों की सूची में अग्रणी बनकर खड़ा हो सकें।




Hindi language will get employment

The equality of language in any region has a special impact on the economic activities of that region. It seems appropriate for the local people of the area to do business in the local language. There are many such countries, where one language is used for speaking equally throughout the country. There are many countries like China, Japan, South Korea, Russia, France, Germany which use their own language within their country. Due to which their economy continues to strengthen. Uniformity of language provides accessibility.

India is a country full of diversity. Within India there is a variation in the local language every 50 km. But with the passage of time, due to employment and tourism, the Hindi language is becoming increasingly widespread. In the northern region of India where Hindi has been given equal importance as regional languages. Similarly Hindi is being accepted in the southern region of India as well. And the main reason behind this is the Hindi speaking people traveling from northern part to southern part for tourism and employment. In the south also the language varies by region. But since few years Hindi is being accepted easily. Large computer software companies are located in the southern part of India where people from all over India come for employment. Due to which the influence of Hindi language is increasing along with the regional language there. The importance of regional language and mother tongue is also more. The totality of knowledge increases due to the initial education being in the regional language or mother tongue, then later the prevalence of the same knowledge increases with the Hindi language. India is one of the strongest in the world in terms of software. Which is also making the economy strong. In India, the publicity system has also strengthened with the passage of time. Due to the accessible system of electricity, television and mobile phones have reached the villages, due to which along with the economy, employment has also got a boost. At the same time, the advertising system has also been able to reach the common man easily. Region-based and language-based advertising is being produced through television, mobile and the Internet. Due to which the consumption of the products of big companies has increased and their production has also increased. At present, Hindi language advertisements are being produced more in India. With time, Hindi language is becoming the easiest medium of propaganda in India. Due to the promotion in Hindi, the consumption of the production of the companies is increasing. Due to which the economy of India is getting a boost. Language is a major tool for people moving from villages to cities in search of employment. Hindi language is used more in all the major cities of India. Due to which Hindi is also seen taking equal steps along with the regional language in the cities. Those who have knowledge of Hindi language along with regional language, they get employment easily. This has been seen mostly. Gradually the Hindi language is going to play an important role in the economy of India. There is also a need to bring Hindi language as a national identity, so that India can stand as a leader in the list of developed countries.