Mahakal Darshan Ke Sath Mahakal Mandir Parishektra Ka Aarthik Sudhar
Mahakal Mandir Ujjain में mahakal lok के निर्माण के साथ ही स्थानीय स्तर पर बहुत बड़ा economic सुधार आने वाला है। economic नजरिये से देखा जाए तो पाएंगे कि जब भी किसी तीर्थ स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास के काम किए गए है। तब उस तीर्थ पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखने के लिए मिली है। तीर्थ स्थानों के विकास के चलते स्थानीय स्तर पर भी बड़े economic सुधार देखने के लिए मिल रहें है। Mahakal mandir ujjain में महाकाल लोक कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।
Mahakal Darshan and Its Economics |
Mahakal Darshan and Its Economics
महाकाल मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही mahakal darshan के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है। जिसके चलते mahakal मंदिर परिक्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज हो गई है। बढ़ती economic गतिविधियों का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन से mahakal darshan के लिए महाकाल मंदिर की ओर आने वाले सार्वजनिक वाहन ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा निजी टैक्सी आदि सभी की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
उज्जैन शहर में mahakal mandir परिक्षेत्र के अलावा भी ऐसे अनेक क्षेत्र है। जिन पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने के लिए मिल रहा है। रेलवे स्टेशन के सामने की ओर एवं उसके आसपास स्थित लॉज, होटल, धर्मशाला, भोजनालय, स्वल्पाहार केंद्र आदि सभी स्थानों पर कभी ना होने वाली भीड़ देखी जाने लगी है।
Mahakal Lok Corridor के निर्माण के साथ ही उज्जैन की स्थानीय अर्थव्यवस्था में बड़ा economic सुधार देखा जा रहा है, जो कि पहले के मुकाबले कहीं अधिक है। Mahakal Darshan के लिए आने वाले लोगो को ध्यान में महाकाल मंदिर परिक्षेत्र के आसपास भक्ति भंडार से संबंधित वस्तुओं की दुकाने, स्टॉल आदि सभी कुछ अधिक मात्रा में बढ़ गए हैं।
इसके अलावा प्रसाद, फूल, हार, मालाएं, लड़ी आदि की दुकानों में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखी जाने लगी है। Mahakal Mandir परिक्षेत्र में लोगों की आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है। Mahakal Mandir के आसपास रहने वाले लोगों ने अपने घरों को धर्मशालाएं एवं लॉज में परिवर्तित कर दिया है। जिसके चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने एवं रुकने, भोजन आदि की व्यवस्था सुलभ हो गई है।
स्थानीय लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध होने लगा है। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी प्रकार के स्वरोजगार के उपाय किए जाने लगे हैं। किसी के द्वारा भक्ति भंडार के सामान की दुकान लगाई जा रही है तो किसी के द्वारा धर्मशाला हो और लॉज का निर्माण कर यात्री निवास बनाने का काम किया गया है।
किसी के द्वारा स्वरोजगार के लिए भोजनालय का निर्माण किया गया है, तो किसी के द्वारा ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, निजी टैक्सी से Mahakal Darshan के लिए महाकाल मंदिर और उसके आसपास के देव स्थानों के दर्शन हेतु यात्रा का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ उनकी आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
महाकाल मंदिर के mahakal darshan के अलावा शिप्रा नदी के तट से लगे हुए अनेकों मंदिर स्थित है। जिनके दर्शन आदि के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालु समूह में या अकेले दर्शन यात्रा करते हैं। उनके लिए ujjain darshan की सरकारी बस भी प्रशासन के द्वारा चलाई जाती है। जिसके माध्यम से बाहर से आने वाले श्रद्धालु उज्जैन के सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कर सकते हैं।
Mahakal Lok Corridore के निर्माण के पूर्व Mahakaleshwar Jyotirlinga में लगभग 18 से 20 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए मंदिर में आते थे, किंतु Mahakal Lok के निर्माण के बाद यहां mahakal darshan के लिए लगभग 50 से 60 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन आने का अनुमान है। जिनकी सुख सुविधाओं के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी निजी सुविधाओं को बढ़ाना आवश्यक होगा।
Mahakal Mandir परिक्षेत्र में सामान्य लोगों के द्वारा अनेकों होटल, गेस्ट हाउस ,धर्मशालाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। जो कम से कम खर्च में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बाध्य होंगे। कम खर्च में भोजन उपलब्ध कराना एवं ठहरने और रुकने की व्यवस्था आदि सभी कुछ निजी क्षेत्र के द्वारा भी किया जाएगा।
जिसके चलते स्थानीय स्तर पर economic गतिविधियों में तेजी आएगी और उज्जैन एवं उसके आसपास के क्षेत्र में रोजगार के साधनों में बढ़ोतरी होगी। जिसका लाभ उज्जैन के स्थानीय लोगों को तो होगा ही साथ ही उज्जैन के आसपास जितने भी शहर एवं गांव स्थित है। उनको भी इसका लाभ प्रत्यक्ष मिलता दिखाई देने लगेगा।
जिस प्रकार केदारनाथ धाम एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में विकास के काम होने के कारण एवं जन सुविधाओं में वृद्धि होने के कारण वहां पर श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। उसी प्रकार आने वाले समय में उज्जैन के Mahakaleshwar Jyotirlinga में भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होना तय माना जा रहा है।
आने वाला समय उज्जैन नगर और उसके आसपास के क्षेत्र को Mahakal Mandir में होने वाले निर्माण कार्य आदि के कारण आर्थिक रूप से मजबूती मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधा मिलने की भी पूरी संभावना दिखाई देने लगी है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें